डा.धर्म पाल साहिल की कहानी “बाजी” पर फिल्म निर्माण शुरू

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर वासी हिंदी-पंजाबी के प्रतिष्ठत साहित्य कार डॉ धर्मपाल साहिल की कहानी ” बाजी ” पर “बर्निंग लाईट स्टूडियोज लुधियाना के बैनर तले फिल्म का निर्माण शुरू किया गया है। इस फिल्म की शूटिंग गांव चुबकी महेंद्र सिंह डेरीवाला में आरम्भ हुईं। बाजी” फिल्म का निर्देशन गुरप्रीत सिंह सैंस तथा सहायक निर्देशन अमनप्रीत कौर कर रहे हैं। पटकथा एवं संवाद लेखन गुरसिमरन गुरी ने किया हैं। इस अवसर पर डा. कुलदीप सिंह नामा, मोंटी ढिल्लों दुल्ला, गुरसिमरन गुरी, बिल्ला तथा गुरप्रीत कौर प्रमुख महिला पात्र रानों आदि भूमिका निभा रहें है।

Advertisements

उल्लेखनीय है कि डा. साहिल की कहानी मेरा मनकू पर भी फिल्म का निर्माण हो चुका है। जिसे दर्शकों द्वारा बहुत सराहा गया है। इस अवसर पर जतिंदर सिंह मानकू, संयोजक दृष्टि द विजन मंच, होशियार पुर, इन्डियन कलचरल सोसायटी, वैदिक संज्ञान एवं शोध केंद्र, सर्जन धारा आदि साहित्यक संस्थाओं के पदाधिकारियों तथा सदस्यों द्वारा डा. साहिल की ” बाजी “कहानी पर फिल्म निर्माण का स्वागत करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here