संत निरंकारी मिशन अज्जोवाल ने गांव में शुरू की सफाई मुहिम

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। संत निरंकारी मिशन की ब्रांच अज्जोवाल की संगत ने मिलकर सत्संग भवन के आसपास व आसपास वाली झुग्गियों-झोपडिय़ों की सफाई की। ब्रांच के मुखी महात्मा प्रेम सिंह व संचालक महात्मा बलविंदर ने कहा कि बाहरी वातावरण की स्वच्छता से शरीर निरोग रहेगा जबकि विचारों की स्वच्छता से मन शुद्ध रहेगा। शरीर के स्वस्थ रहने के लिए हर स्तर पर स्वच्छता आवश्यक है।

Advertisements

मनुष्य जाति के लिए स्वास्थ्य का पहला नियम यह है कि मन चंगा तो शरीर भी चंगा है। कहा कि निरोग शरीर में निद्गवकार मन का वास होता है, यह एक स्वयं सिद्ध सत्य है। मन और शरीर के बीच अटूट संबंध है।  स्वास्थ्य को सिर्फ भौतिक स्वच्छता से नहीं जोडऩा चाहिए बल्कि आंतरिक स्वच्छता के पहलू को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए। इस दौरान भाई साहिब अनूप जी, जगपाल सिंह, प्रीतम सिंह, प्रेम जी, सुशील आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here