संघर्ष कमेटी ने शहर की टूटी हुई सडक़ों को लकेर किया रोष प्रदर्शन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। संघर्ष कमेटी के जिला अध्यक्ष कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में आज शहर की टूटी हुई सडक़ों को लेकर रोष प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर कर्मवीर बाली ने कहा कि टूटी सडक़ों के कारण तथा सडक़ों पर पड़े गड्डों के कारण आये दिन हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिये लोग गड्डों पर वैरीकेडस लगा कर अपनी सुरक्षा करने को मज़बूर हो रहे हैं।

Advertisements

कर्मवीर बाली ने कहा कि संघर्ष कमेटी को एक साल से ऊपर हो गया है टूटी सडक़ों को लेकर संघर्ष करते हुए परन्तु आज तक सडक़ें तो क्या बननी थी मुरम्मत भी नहीं हो सकी। आये दिन सत्ताधारी बयान दे रहे हैं सडक़ें बन जायेंगी, सडक़ें चकाचक हो जायेंगी, अक्तूबर तक सभी सडक़ें बन जायेंगी। कर्मवीर बाली ने व्यंग कसते हुए कहा कि अक्तूबर महीना तो हर साल आता है, कौन से सन का अक्तूबर महीना जब सडक़ों के कारण जनता की दुर्दशा में सुधार आयेगा। जनता सडक़ों के बारे में आये दिन हो रही बयानबाजी से उक्ता गई है।

कर्मवीर बाली ने कहा की संघर्ष कमेटी सडक़ों को लेकर अपना संघर्ष जारी रखेगी। इस अवसर पर विनय अग्निहोत्री, नीरज शर्मा, रवि कुमार, बलवीर सिंह, अशोक कुमार, सुमनप्रीत कौर, प्रवीण बाली, मीता सिंह, बलविंद्र कुमार, पवन कुमार, सचिन कुमार, सुच्चा राय, नवदीप कुमार, गुरमेल सिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here