टीबी मुक्त अभियान में हमीरपुर देश भर में अग्रणी

हमीरपुर(द स्टैलर न्यूज़)। उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने कहा है कि प्रधानमंत्री द्वारा आरंभ किए गए टीबी मुक्त अभियान में हमीरपुर देश भर के अग्रणी जिलों में शामिल है। इस वर्ष भी जिला को अव्वल स्थान पर लाने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। वीरवार को हमीर भवन में अभियान की जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए देवाश्वेता बनिक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसी तर्ज पर प्रदेश सरकार ने हिमाचल को वर्ष 2021 तक टीबी मुक्त राज्य बनाने का लक्ष्य रखा है। प्रदेश सरकार के इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमीरपुर जिला में टीबी के रोगियों की पहचान के लिए व्यापक अभियान चलाया गया है।

Advertisements

पिछले वर्ष स्वास्थ्य विभाग ने जिला में लक्ष्य से 122 प्रतिशत अधिक टीबी रोगियों की पहचान करके उनका मुफ्त इलाज शुरू करवाया था। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना करते हुए उपायुक्त ने कहा कि इस वर्ष भी अभी तक जिला में 646 रोगियों का पता लगाकर उनका इलाज आरंभ करवाया गया है। इलाज के साथ-साथ इन्हें सही पोषण के लिए वित्तीय मदद भी उपलब्ध करवाई जा रही है।  टीबी के साथ-साथ अन्य गंभीर बीमारियों के शिकार लोगों पर विशेष रूप से फोकस किया जा रहा है।उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अभियान से संबंधित प्रक्रियाओं को तेजी से पूरा करें तथा चिह्नित रोगियों को तुरंत लाभान्वित करके इनकी रिपोर्ट अपलोड करें। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी और टीबी मुक्त अभियान के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अभियान की उपलब्धियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here