पॉवर कार्पोरेशन कर्मी और पैंशनर्स 3 नवंबर से मैनेजमैंट के खिलाफ करेंगे संघर्ष

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब राज्य पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड एवं ट्रांसमिशन के कर्मी तथा पैंशनर्स 3 नवंबर से मैनेजमैंट के विरोध में संघर्ष शुरू करेंगे। जिसके तहत सर्कल होशियारपुर के सारे मंडल कार्यालयों के समक्ष मुलाजिम तथा पैंशनर्स साथियों की तालमेल कमेटी के अधीन धरने दौरान अपनी मांगें पूरी करने के लिए रोष प्रदर्शन करेंगे। यह जानकारी मुलाजिम तथा पैंशनरोंं की सांझी तालमेल कमेटी के होशियारपुर सर्कल के सचिव साथी प्रवेश कुमार ने प्रैसविज्ञप्ति दौरान दी। उन्होंने बताया कि पावरकॉम की मैनेजमैंट मुलाजिमों तथा रिटायर साथियों की पिछले लंबे समय से चल रही मांगें न माने जाने के रोष स्वरूप संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ा है। उन्होंने बताया कि समूह पंजाब में 6 नवंबर 2020 से लेकर 23 नवंबर 2020 तक सारे सर्कलों में सांझी कनवैशनें करके केन्द्र को जागरूक किया जाएगा तथा 25 नवंबर को हैड ऑफिस पटियाला में मुलाजिम और रिटायर्ड साथी धरना प्रदर्शन करेंगे।

Advertisements

उन्होंने अपनी मांगे बताते हुए कहा कि पंजाब के मुलाजिमों के साथ वेतन का डिफरैंशीअल कायम रखते हपए 1 दिसंबर 2011 के आधार पर पे-बैंड में सोध किया जाए, छठे वेतन कमिशन की रिपोर्ट रिलीज़ की जाए, दिनांक 1-1-2016 से महंगाई भत्ते की किश्तों का एरियर रिलीज किया जाए, पैंशनर्स तथा नए भर्ती मुलाजिमों को बिजली यूनिटों में छूट दी जाए, 23 वर्षों से 25 साल की सेवा पूरी कर चुके मुलाजिमों को पूरे पैंशनरी दिए जाएं, ठेके पर काम करते समूह मुलाजिमों को पूरे वेतन स्केल से पक्का किया जाए तथा पर्खकाल का समय 3 सालों से कम कर एक साल किया जाए, कैशलैस मैडीकल स्कीम दोबारा शुरू की जाए तथा मैडीकल भत्ता 3000 रुपये प्रति माह दिया जाए, दिनांक 01-04-2004 के बाद भर्ती हुए मुलाजिमों को एन.पी.सी. की जगह पुरानी पैंशन स्कीम लागू की जाए, माननीय उच्च अदालतों के फैसले जरनलाईज़ किए जाएं, सरकारी थर्मल प्लांटों को बंद करके करोड़ों रुपये की जमीन कम दाम रप बेचने का फैसला वापिस लिया जाए, श्री मोंटेक सिंह आहलुवालिया कमेटी की पैंशनर्स तथा मुलाजिम मारू रिपोर्ट जिसमें कार्पोरेशन की 40,000 आसामियां खत्म करने की तजवीज़ है, को रद्द किया जाए, केन्द्र सरकार की तरफ से बिजली बिल 2020 की प्राइवेट तथा कार्पोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने वाली तजवीजें रद्द की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here