मुख्य मंत्री मोतियाबिंद मुक्त अभियान के तहत होशियारपुर में लगेंगे विशेष कैंप: सिविल सर्जन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)।  मुख्य मंत्री  पंजाब श्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा मुख्य मंत्री मोतियाबिंद मुक्त अभियान शुरू करने के दिए निर्देशों के तहत आज जिले में की जा रही तैयारियों को लेकर डॉ. परमिंदर कौर सिविल सर्जन होशियारपुर की अध्यक्षता में  जिले के सभी सीनियर मेडिकल अफसरों की मीटिंग हुई  । मीटिंग को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि यह अभियान तीन चरणों में चलाया जाएगा. अभियान के पहले चरण में सी एच ओ , ऐ ऐन एम और आशा की तरफ से 26 नवंबर से 30 नवंबर तक 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी । इस दौरान यदि किसी को कम दृष्टि या मोतियाबिंद होने का संदेह होता है तो उसकी सूची तैयार की जाएगी।

Advertisements

उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में तैयार सूची वाले व्यक्तियों की जांच ऑप्थेल्मिक अफ़सर  द्वारा की जाएगी।परीक्षण के दौरान जिन लोगों की दृष्टि कम पाई जाएगी, उन्हें तीसरे चरण में मुफ्त चश्मा दिया जाएगा और मोतियाबिंद से पीड़ित पाए जाने वालों का मुफ्त ऑपरेशन किया जाएगा। जिला होशियारपुर में  यह आप्रेशन सिविल अस्पताल होशियारपुर, सब डिवीजनल अस्पताल मुकेरियां, दसूहा  व गढ़शंकर में  नि:शुल्ककिये  जाएंगे। यह अभियान 31 दिसंबर 2021 तक चलेगा। सिविल सर्जन ने जिले के लोगों से इस अभियान में सहयोग करने और इसका पूरा लाभ उठाने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here