अर्णब गोस्वामी को गिरफ्तार कर मुम्बई पुलिस ने दिलाई इमरजैंसी की याद: खन्ना

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा के राष्ट्रीय नेता व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने मुम्बई पुलिस द्वारा रिपब्लिक टीवी के चीफ एडिटर अर्णब गोस्वामी को गिरफ्तार कर उनके साथ मारपीट करने पर रोष जताया है। खन्ना ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस तथा इसके सहयोगी दलों के शासन में सदैव समाज के प्रतिष्ठित लोगों को ऐसी घटनाओं का सामना करना पड़ा है।

Advertisements

खन्ना ने कहा कि आज मुम्बई पुलिस के इस कृत्य ने 1984 में कांग्रेस द्वारा लगाई गई इमरजैंसी की याद दिलाई है जब समाज के प्रतिष्ठित लोगों के साथ-साथ संविधान के चौथे स्तंभ मीडिया कर्मियों को भी कांग्रेस की यात्नाएं सहनी पड़ी थीं। खन्ना ने अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि यदि संविधान का चौथा स्तंभ माने जाने वाली मीडिया के साथ पुलिस इस तरह का व्यव्हार करेगी तो आम जनता की तो कोई बिसात ही नहीं है।

खन्ना ने कहा कि एक लीडिंग चैनल के मश्हूर पत्रकार को मुम्बई पुलिस द्वारा एक कुख्यात आतंकवादी की तरह काफिले में गिरफ्तार कर लेकर जाना तथा उनके साथ मारपीट करना मुम्बई पुलिस का एक शर्मनाक कृत्य है जिसकी निंदा पूरा देश कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here