गोबिंद गोधाम गौशाला में अखण्ड ज्योति स्थापित, स्वामी कृष्णानंद ने किया पूजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री गोबिंद गोधाम गौशाला आदमवाल रोड में अखण्ड ज्योति प्रज्जवलित करके स्थापित की गई। इस मौके पर गौसेवा मिशन के प्रमुख स्वामी कृष्णानंद ने विशेष तौर से पहुंचकर ज्योति प्रज्ज्वलित व पूजन किया। इस मौके पर उपस्थिति को गौसेवा का महत्व बताते हुए स्वामी कृष्णानंद जी ने कहा कि गौसेवा करने से ठाकुर जी की सेवा का फल मिलता है तथा आज हमें जरुरत है गौसेवा को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की। उन्होंने कहा कि पंजाब के साथ-साथ देश के अन्य क्षेत्रों में भी गौसेवा के प्रति जन-जन को जागरुक करने एवं देसी गाय के प्रति लोगों को बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देसी गाय का दूध, दहीं, लस्सी एवं घी ही शुद्ध होता है तथा इसी से बने भोजन का भगवान को भोग लगाना चाहिए।

Advertisements

स्वामी कृष्णानंद जी ने गौशाला में अखण्ड ज्योति स्थापित किए जाने की सभी को बधाई दी और शहर निवासियों से आह्वान किया कि वे ज्योति दर्शन एवं गौसेवा के लिए गौशाला जरुर जाएं। इस मौके पर गौशाला प्रबंधकों की तरफ से एडवोकेट राकेश मरवाहा ने अखण्ड ज्योति स्थापित किए जाने संबंधी उद्देश्य की जानकारी देते हुए सभी उपस्थितजनों का धन्यवाद किया। इस दौरान प्रिं. राजन अरोड़ा एवं सुरेश ठाकुर व अन्यों ने भगन्नाम संकीर्तन से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर पूर्व मेयर शिव सूद, गौशाला प्रधान कुलदीप सैनी, दलीप कुमार बिल्ला, पूर्व पार्षद मोहन लाल पहलवान, श्री हिंदू गोरक्षणी सभा के प्रधान विनोद कपूर, श्री शिवरात्रि एवं उत्सव कमेटी के प्रधान हरीश खोसला, मुकेश डावर, महिंदर पाल, प्रवीन मनकोटिया, राकेश मनकोटिया, हरीष शर्मा, सुरिंदर कुमार सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here