दिल्ली में दिवाली पर नहीं फुटेंगे पटाखे, केजरीवाल सरकार ने लगाई पाबंदी

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना महामारी और दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आज दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तरफ से एक बैठक बुलाई गई। इस बैठक में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए दिवाली और अन्य त्योहारों के मद्देनजऱ पटाखे चलाने पर पूर्ण तौर पर पाबंदी लगा दी है। बता दें कि इससे पहले ग्रीन क्रैकर्स चलाने की आज्ञा दी थी, लेकिन इसके बाद इस फैसले को भी वापिस ले लिया गया है। गौरतलब है कि इस वर्ष दिल्ली में एक भी पटाखा नहीं चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित इस बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी और डीएमज़ ने भी भाग लिया था।

Advertisements

त्योहारों के कारण भीड़ और प्रदूषण से कोविड-19 महामारी का खतरा बढ़ रहा है तथा दिल्ली के निजी अस्पतालों में बेड रिजर्व रखने के आदेश को हाईकोर्ट द्वारा खारिज किए जाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का फैसला लिया गया। इस बैठक दौरान दिल्ली में टारगेट टेस्टिंग बढ़ाने का भी फैसला लिया गया लेकिन एक अहम फैसला पटाखों को न चलाने के लिए लिया गया। दिल्ली में आसमान में छाए जहीरले धुएं ने राजधानी को खतरनाक स्तर पर पहुंचा दिया है। जिससे वीरवार सुबह से ही एयर क्वालीटि इंडेक्स खतरनाक स्तर पर है। इस खतरे को बढ़ता हुआ देख मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली निवासियों से इस त्योहार पटाखे न जलाने के लिए कड़ा फैसला सुनाया है। उन्होंने दिल्ली निवासियों से कोरोना महामारी और प्रदूषण को नियंत्रित रखने के लिए सरकार का सहयोग देने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here