नाभा का देबू, कैथल का परगट, वीभर का काला और टांडा का मागरा एक किलो अफीम सहित गिरफ्तार

दसूहा (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: मनु रामपाल। हाजीपुर चौक में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आल्टो कार सवार चार युवकों से एक किलो अफीम बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार थाना दसूहा पुलिस के एएसआई जग्गा राम तथा हैड कांस्टेबल गुरिंदर पाल सिंह टी-प्वांइट हाजीपुर चौक में चैकिंग कर रहे थे कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक आल्टो कार नंबर पीबी 13 बीबी 0109 जो मुकेरियां से दसूहा की तरफ आ रही है। उसमें अफीम होने का शक है। इस कार को गुरदेव सिंह देबू चला रहा है तथा उसके साथ दर्शन राम तथा प्रगट सिंह भी गाड़ी में हैं। इन्होंने दसूहा होते हुए जालंधर की तरफ जाना है।

Advertisements

पुलिस ने नाकाबंदी कर गाडिय़ों की चैकिंग शुरू कर दी। जब आल्टो कार को रोका तो ड्राईवर ने अपना नाम गुरदेव सिंह देबू पुत्र कश्मीर चंद वासी चौधरी माजरा पुली बलदेव कलोनी कैंट रोड नाभा जिला पटियाला बताया । साथ वाली सीट पर बैठे नवयुवक ने अपना नाम परगट सिंह पुत्र गुरचरण सिंह वासी मलकपुर थाना गोला जिला कैथल हरियाणा बताया तथा पिछली सीट पर बैठे नवयुवक ने अपना नाम दर्शन राम उर्फ काला पुत्र बीरा राम वासी वीभर थाना भवानीगढ़ जिला संगरूर बताया। इनके स्थानीय साथी मागरा पुत्र गुरदयाल निवासी माडल टाऊन टांडा के रूप में अपनी पहचान बताई। गाड़ी की तलाशी लेने पर अगली सीटों के मध्य में एक लिफ़ाफ़े में पैक की गई एक किलो अफ़ीम बरामद कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया व आल्टो गाड़ी भी कब्ज़े में ले ली गई है। एस.एच.ओ. गुरदेव सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट-1985 की धारा 18बी के अधीन मामला दर्ज करके आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here