महिला समूहों ने सजाए पारंपरिक उत्पादों के स्टॉल

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़)। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा गठित विकास खंड हमीरपुर के विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूह कई पारंपरिक उत्पाद तैयार कर रहे हैं।

Advertisements

इन पारंपरिक उत्पादों के बेहतर विपणन के लिए भी महिला स्वयं सहायता समूहों की मदद की जा रही है। इसी कड़ी में विकास खंड कार्यालय हमीरपुर के परिसर में विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों ने हिम ईरा साप्ताहिक बिक्री एवं प्रदर्शनी स्टॉल लगाए हैं। इन स्टॉलों में महिलाओं द्वारा तैयार किए गए कई पारंपरिक उत्पादों की बिक्री की जा रही है। उक्त स्टॉलों राधिका महिला स्वयं सहायता समूह बारल, विष्णु महिला स्वयं सहायता समूह बाड़ी, शिव शंकर महिला स्वयं सहायता समूह ब्राहलड़ी, राधेश्याम महिला स्वयं सहायता समूह और शिव शक्ति महिला स्वयं सहायता समूह खटवीं ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here