अभिहित अधिकारियों और पर्यवेक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

नादौन (द स्टैलर न्यूज़)। 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक होने वाले नादौन विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के लिए प्रतिनियुक्त अभिहित अधिकारियों और पर्यवेक्षकों के लिए खंड विकास अधिकारी कार्यालय के सभागार में पूर्वाभ्यास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। नादौन विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम विजय धीमान की अध्यक्षता में तीन सत्रों में आयोजित इस प्रशिक्षण में 121 अभिहित अधिकारियों और 10 पर्यवेक्षकों ने भाग लिया।

Advertisements

इस अवसर पर एसडीएम ने सभी अधिकारियों को त्रुटिरहित मतदाता सूचियां तैयार करने तथा इनमें सभी पात्र लोगों के नाम शामिल करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को मतदाता सूचियों से संबंधित दावों या आपत्तियों के विभिन्न प्रारूपों की विस्तृत जानकारी दी गई। एसडीएम ने अभिहित अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के संबंध में व्यापक प्रचार भी करें, ताकि सभी पात्र लोगों के नाम मतदाता सूचियों में दर्ज हो सकें। इस अवसर पर उपमंडलीय निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here