एनआरआई भगत सिंह व संतोख सिंह ने 60 बास्केटबाल खिलाडिय़ों को भेंट की स्पोट्र्स किटें

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल टांडा में गत दिनों हुए एक समागम दौरान प्रवासी पंजाबी खेल प्रमोटर की ओर से खिलाडिय़ों को स्पोट्र्स किटें तथा ट्रैक सूट भेंट किए गए। प्रवासी पंजाबी भगत सिंह के प्रयासों से उनके पिता हैड मास्टर संतोख सिंह ने यह किटें टांडा यूनाइटेड स्पोट्र्स क्लब के 60 बास्केटबाल खिलाडिय़ों को सौंपी। इस मौके पर संतोख सिंह तथा राष्ट्रीय कोच रहे हरजाप सिंह अम्बाला जट्टां ने खिलाडिय़ों को सफल मुकाम हासिल करने के लिए पूरी लगन तथा सख्त मेहनत के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया।

Advertisements

उन्होंने इलाके में बास्केटबाल, फुटबॉल तथा अन्य खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए क्लब की ओर से किए जा रहे संजीदा प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर क्लब प्रधान गुरसेवक मार्शल, सुखवीर सिंह तथा कोच ब्रिज मोहन शर्मा ने इस सहायता के लिए प्रवासी पंजाबी भगत सिंह तथा उनके परिवार का आभार जताया। इस दौरान गुरदीप सिंह रेलवे पुलिस, डा. सरदारी लाल, अजीत सिंह, बौबी होशियारपुर, सन्नी, मनदीप सिंह मोनू, दिनेश, अमनदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, जसपाल सिंह कंग,वरिंदर पुंज, ठेकेदार परमिंदर सिंह, चरणजीत सिंह गोराया, प्रदीप विरली, चैरी, सोनू विरली इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here