पंजाब सरकार कोरोना के मद्देनजर इंडस्ट्री व व्यापारियों पर लगाए बिजली फिक्स्ड चार्जेज ले वापिस: रमन कपूर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा पंजाब प्रदेश व्यपार मण्डल के जिला होशियारपुर के चेयरमैन रमन कपूर ने पंजाब के मुख्यमन्त्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से मांग की कि कोरोना महामारी को मद्देनजर रखते हुए लाकडाउन के दौरान इंडस्ट्री तथा व्यपारियों पर लगाए गये बिजली के फिक्सड चार्जिज़ को वापिस लिया जाए। उन्होंने कहा कि जैसा की पंजाब सरकार की तरफ से वादा किया गया था। क्योंकि इस दौरान कोई भी कारोबारी गतिविधी नहीं हुई थी तथा सब कुछ बंद ही था। इसलिए सरकार को सभी तरह के व्यपारियों तथा उद्योगपतियों के अप्रैल 2020 से सितंबर 2020 तक के फिक्सड बिजली के चार्जिज़ को माफ कर देना चाहिए।

Advertisements

इसके साथ ही व्यपार तथा इंडस्ट्री के हालातों को देखते हुए अप्रैल 2020 से सितंबर 2020 तक बिजली की दरों में विशेष राहत देनी चाहिए। रमन कपूर ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण व्यपारी वर्ग पहले ही बड़े मुश्किल दौर से गुजऱ रहे हैं उपर से उत्पाद शुल्क और कराधान विभाग ने पुराने लम्बित वैट के केसों के हज़ारों नोटिस जारी कर दिये हैं। उन्होने सरकार से मांग की कि सरकार वैट के लिए एकमुश्त समाधान की योजना लाये ताकि जी.एस.टी. लगने से पहले, जुलाई 2017 से पहले की वैट डीलजऱ् की एसैसमैंट एक ही बार में हो जाए। क्योंकि रेल सेवा में व्यवधान तथा चल रहे किसानों के संघर्ष के कारण व्यपारियों के लिए देश के अलग-अलग हिस्से से सी-फार्म एकत्र करने में बहुत मुश्किल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here