होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। ऊना रोड़ पर स्थित पटियारियां गांव में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को सुसाशन दिवस के तौर पर धूमधाम से भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष विजय पठानिया के नेतृत्व में मनाया। इस मौके पर मुख्य वक्ता पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन तथा राजनीती में रहके उनके द्वारा किये गए कामों पर प्रकाश डालते हुए कहा है कि श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत में गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री बनाने की नींव रखी तथा देश को भयमुक्त तथा भृष्टाचार से रहत सरकार देकर सुशासन की कल्पना को अमली जामा पहनाया।
इस लिए पूरे देश में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के तौर पर मनाया जाता है। उन्होंने मोदी सरकार को किसान हितैषी बताया। उन्होंने कहा की अन्य राजनितिक दल किसानों को गुमराह कर रहे है। लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई सरकार के बहुमत से लिए गए फैसलों को सड़कों पर उतर कर बदलाया नहीं जा सकता। सरकार खुले मन से किसानों को देश का माहौल सुधारने के लिए तैयार है परन्तु राजनितिक रोटियां सेकने वाले उन्हें गुमराह कर रहे है। इस मोके पर आस-पास के गांवों से सैकड़ों इलाका निवासी भी उपस्थित हुए, जिनमें अधिकतर किसान थे। इस मौके पर जिला महामंत्री विनोद परमार, पंडित चन्दर शेखर तिवारी, बलवीर सिंह विरदी, सुभाष शर्मा, राज कुमार, बिट्टू मनन, चानन राम, चरणजीत, हरमेश पाल, सूरज कुमार, मदन लाल, सतीश कुमार कौशल, जरनैल सिंह, सादू राम, ज्ञान चंद बाजीगर (प्रधान बाजीगर सभा), अजमेहर पठानिया, पाखर सिंह, राजिंदर कुमार पंच, जसवीर सलेरन, पीटर नारू नंगल आदि भी उपस्थित थे।