धर्मसोत ने वन विभाग के वृक्ष काटने और बेचने की खबरों की 7 दिनों में माँगी रिपोर्ट

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के वन विभाग के मंत्री स. साधु सिंह धर्मसोत ने जि़ला रूपनगर के बेला और कमालपुर क्षेत्र में विभाग के वृक्ष गैर-कानूनी तौर पर काटने और बेचने सम्बन्धी खबरों का गंभीर नोटिस लिया है। स. धर्मसोत ने एक प्रैस बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि जि़ला रूपनगर के बेला और कमालपुर वन क्षेत्र में अलग-अलग वृक्षों को ग़ैर-कानूनी तौर पर काटने और बेचने सम्बन्धी खबरों की जांच करने के आदेश दिए गए हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि प्रधान मुख्य वनपाल श्री जतिन्दर शर्मा को इस मामले की 7 दिनों में जांच करवाकर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है। वन मंत्री ने कहा कि जांच रिपोर्ट में विभाग के किसी भी अधिकारी/कर्मचारी या किसी भी अन्य व्यक्ति का दोष सामने आने पर सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here