पंजाब सुबॉर्डीनेटर सर्विस फेडरेशन वर्करों ने मांगों को लेकर किया रोष प्रदर्शन

तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़)। ट्रेड यूनियन के आह्वान पर पंजाब सुबॉर्डीनेटर सर्विस फेडरेशन ब्लॉक तलवाड़ा और हाजीपुर की तरफ से ब्लॉक प्रधान राजीव शर्मा की अगवाई में एक रोष रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में केंद्र ओर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। रैली को संबोधित करते हुए पेंशनर आगू योगराज सिंह, पुरानी पेंशन योजना के स्टेट कनवीनर जसबीर सिंह, ब्लॉक प्रधान मनमोहन सिंह,पीडब्ल्यू डी के आगू शाम सिंह,आशा वर्कर यूनियन के प्रधान निर्मला देवी, मिड डे मील के प्रधान रणजीत कौर ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार नए-नए कानून बना कर लोक विरोधी फैसले ले रही है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि ट्रेड यूनियन के हक खत्म किए जा रहे है। काम करने के घंटे 8 से बढ़़ा कर 12 कर दिए गए हैं। और वर्करों को जब मन चाहे निकाला जा रहा है। यह सब कुछ किसी भी हालत में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने सरकार से मांग की कि कच्चे कर्मचारी पक्के किए जाए, पुरानी पैंशन योजना लागू की जाए, पे-कमिशन जारी किया जाए, सरकारी विभाग की निजीकरण बंद किया जाए। इसके अलावा उन्होंने किसानों के खिलाफ बनाए काले कानूनों तथा बिजली सोध बिल भी वापिस लेने की मांग की। इस रैली में योगराज सिंह, अवतार सिंह, हरीश कुमार, जगदीश सिंह, लव कुमार, मिलाप चंद, स्वर्ण सिंह, दविंदर सिंह, संजीव कुमार, गुरमीत सिंह, मनरेगा से सोहन सिंह और बहुत बड़ी गिनती में कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here