शहीद सुखबीर सिंह के 1 पारिवारिक मैंबर को नौकरी व 50 लाख रुपए की एक्स ग्रेशिया का मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज 18 जे.ए.के. आर.आई.एफ. के सिपाही सुखबीर सिंह जो शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के सुन्दरबनी इलाके में नियंत्रण रेखा के साथ पाकिस्तान सेना की तरफ से अंधाधुन्ध फायरिंग में शहीद हो गया था, के एक पारिवारिक मैंबर को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपए की एक्स ग्रेशिया देने का ऐलान किया।

Advertisements

शहीद को श्रद्धाँजलि भेंट और दुखी परिवार से अपनी संवेदना जाहिर करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 वर्षों का सिपाही सुखबीर सिंह एक बहादुर और उत्साही सैनिक था। देश इस सैनिक के महान बलिदान और ड्यूटी के प्रति समर्पण भावना को हमेशा याद रखेगा और नौजवानों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा।

सिपाही सुखबीर सिंह जो तरन तारन जिले की तहसील खडूर साहिब के गाँव खुवासपुर का रहने वाला था, अपने पीछे पिता कुलवंत सिंह, माता जसबीर कौर, विवाहित भाई कुलदीप सिंह और दो बहनें दविन्दर कौर (विवाहित) और कुलविन्दर कौर (अविवाहित) छोड़ गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here