जालंधर: बीएसएफ ने “राजा मोहत्तम शहीदी दिवस” का किया आयोजन

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। सीमा सुरक्षा बल ने आज 11 दिसंबर को फिरोज़पुर जिले में स्थित सीमा चौकी राजा मोहत्तम में राजा मोहत्तम शहीदी दिवस का आयोजन किया गया। हर वर्ष का भांति इस साल भी 1971 के भारत पाक युद्ध में बलिदान देने वाले बहादुर सीमा प्रहरियों की याद में आयोजित यह कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि महीपाल यादव ने राजा मोहत्तम चौकी स्थित युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभराम्भ किया।

Advertisements

तदोपरान्त माननीय मुख्य अतिथि के कर कलमों से शहीदों के परिवारजनों को शाल तथा स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मान किया। सीमा प्रहरियों की इस अतुलनीय शहादत तथा बहादुरी को सलाम करने हेतु प्रत्येक वर्ष 11 दिसंबर को राजा मोहत्तम दिवस के रूप में मनाया जाता है। मुखय अतिथि के साथ सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में सीमा सुरक्षा बल, पुलिस, नागरिक प्रशासन के प्रतिनिधियों, सामी क्षेत्र के ग्रमीणों, मीडिया तथा स्कूली बच्चों मे इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here