स्वास्थ्य मंत्री ने 96 मल्टीपर्पज़ हैल्थ वर्करों को दिये नियुक्ति पत्र

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री पंजाब स. बलबीर सिंह सिद्धू ने आज 96 मल्टीपर्पज़ हैल्थ वर्करों (एम. पी.एच.डब्ल्यू.) को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव हुस्न लाल विशेष तौर पर मौजूद थे। आज यहां इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मल्टीपर्पज़ हैल्थ वर्करों के कुल 200 मंजूरशुदा पदों में से आज 96 हैल्थ वर्करों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। जबकि बाकी पद जल्दी से जल्दी क्रमवार ढंग से भरे जाएंगे। यह सभी नियुक्तियाँ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से योग्यता के आधार पर पारदर्शी ढंग से भरी जा रही हैं।

Advertisements

बलबीर सिंह सिद्धू ने नव-नियुक्त मल्टीपर्पज़ हैल्थ वर्करों को बधाई दी और उनको स्वास्थ्य संस्थाओं में ईमानदारी और तनदेही से अपनी जिम्मेवारियां निभाने के लिए उत्साहित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अमले ने पूरी सौहर्दयता से अपनी जिम्मेदारी निभाई है और शानदार कारगुजारी वाले कर्मचारियों का सम्मान भी किया गया है।  

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने ‘घर घर रोजगार योजना’ के अंतर्गत नौकरियाँ देने का वायदा किया था और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। जिक्रयोग्य है कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से साल 2017 से 2019 के दौरान पैरा मैडीकल और मैडीकल अफसरों समेत अन्य स्टाफ के कुल 7000 पद भरे गये हैं जबकि 3954 पदों की भर्ती प्रक्रिया अधीन है।

स्वास्थ्य सेवाओं (परिवार कल्याण) के डायरैक्टर प्रभदीप कौर जौहल ने स्वास्थ्य विभाग में नौकरियां हासिल करने वाले नव-नियुक्त स्टाफ का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को काफी हद तक काबू कर लिया गया है और बीमारी का अभी तक पूरी तरह खात्मा नहीं हुआ है। रोजमर्रा के सैंकड़ों केस सामने आ रहे हैं। इसलिए कोरोना से निपटने के लिए मास्क पहनना और समय-समय पर अपने हाथ धोने चाहिएं और सामाजिक दूरी के नियमों की सख्ती से पालना किया जाना लाजिमी है।
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री के राजनैतिक सचिव श्री हरकेश चंद शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री के ओ.एस.डी. डा. बलविन्दर सिंह, परिवार कल्याण विभाग के डायरैक्टर के निजी सहायक परविन्दर सिंह, सुपरडैंट सूरज कुमार, मास मीडिया अफसर गुरमीत सिंह राणा और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here