गऊधन की टैगिंग की शुरुआत के साथ सडक़ों पर घूमने वाली गायों की संख्या घटेगी: सचिन शर्मा

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब राज्य में गऊधन की टैगिंग की शुरुआत के साथ सडक़ों पर घूमने वाली गायों की संख्या घटेगी। यह प्रगटावा पंजाब गौ सेवा आयोग के चेयरमैन सचिन शर्मा ने किया।उन्होंने कहा कि पशु पालन विभाग के सहयोग से राज्य की गौशालाओं में गऊधन की टैगिंग की शुरुआत कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व अधीन पंजाब सरकार की तरफ से गऊधन की भलाई के लिए किये जा रहे कार्य प्रशंसनीय हैं और गऊधन की संभाल पूरी तरह की जा रही है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि गऊधन को गौशालाओं तक पहुँचाने का लाभ यह है कि इससे राज्य में बेसहारा गायों को सही ढंग से रखा जा सकता है, जिससे राज्य के लोगों को राहत मिलेगी।श्री शर्मा ने कहा कि टैगिंग करने के कार्य को शुरू करवाने में पशु पालन विभाग पंजाब अतिरिक्त मुख्य सचिव वी के जंजूआ और डायरैक्टर पशु पालन डाक्टर एच.एस. काहलों की तरफ से विशेष सहयोग किया गया।सचिन शर्मा ने गऊधन के काम के साथ जुड़े लोगों से अपील की कि वह इस कार्य को पूरा करने के लिए पंजाब सरकार का सहयोग करें और गौशालाओं सम्बन्धी जारी किये गए दिशा-निर्देशों की पालना करना यकीनी बनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here