सर्च अभियान दौरान अवंतीपुरा से अल-बदर के 4 आतंकी काबू, गोलाबारूद बरामद, जांच जारी

जम्मू/राजौरी (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। आतंक ग्रस्त केंद्रीय शासित राज्य जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। कश्मीर के अवंतीपोरा में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन अल-बदर के चार आतंकवादियों को जिंदा पकड़ा है। क्षेत्र की तलाशी के दौरान छुपा हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। जानकारी के मुताबिक आतंकियों के पास से एक एके-56 राइफल, एक एके-56 मैगजीन, 28 राउंड गोला बारूद और एक हथगोला बरामद किया गया। सेना की 42 आर-आर बटालियन, जेकेपी व सीआईएसएफ की 130 के जवानों ने आतंकियों की भनक लगते ही क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया और दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई।

Advertisements

पकड़े गए आतंकियों की पहचान यावर अजीज डार पुत्र अब्दुल अजीज निवासी लरमोह, साजिद अहमद पुत्र अब्दुल रहमान निवासी लरमोह, आबिद माजीद शेख पुत्र अब्दुल माजीद शेख निवासी ददसरा व शवक्त डार पुत्र गुलजार अहमद डार निवासी ददसरा के रूप में की गई है। और अवंतीपोरा पुलिस थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, दूसरी तरफ बारामूला जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के करीरी क्षेत्र के वानिगम पाईं में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने से मुठभेड़ शुरू हो गई। आतंकियों को जिंदा पकडऩे या मार गिराने की कार्रवाई जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here