जिला शिक्षा अधिकारी ने हिस्ट्री विषय के डीएम तथा डीआरपी को प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं को हिस्ट्री का विषय रोचक व प्रभावशाली तरीके से पढ़ाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी हरजीत सिंह तथा उप जिला शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने हिस्ट्री विषय के डीएम तथा डीआर पीज को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया| इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी हरजीत सिंह तथा उप जिला शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग हमेशा ही मेहनती कर्मचारियों को प्रोत्साहित करता रहा है | उन्होंने कहा कि कारोना काल के दौरान अध्यापकों ने जिस तरह से ऑडियो व वीडियो बनाकर बच्चों को हिस्ट्री विषय के बारे में जानकारी दी उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है | उन्होंने कहा कि जब तक इस वायरस के कारण स्कूल नहीं खुले अध्यापकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से ही बच्चों को पूरा सिलेबस करवाया |

Advertisements

जहां तक की प्रश्न पत्र बना कर भी उन्हें परीक्षाओं के लिए तैयार किया गया|  यही कारण है कि दिसंबर की परीक्षाओं में बच्चों को ज्यादा मुश्किल नहीं आई| उन्होंने कहा कि शिक्षा सचिव माननीय कृष्ण कुमार जी के मार्गदर्शन में बच्चों की पढ़ाई निर्विघ्न जारी रही| इस मौके पर हिस्ट्री के डीएम मनदीप सिंह ने कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि सभी लेक्चरर ने बच्चों को पढ़ाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी| उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से लेक्चरर ने बच्चों को फेसबुक व्हाट्सएप यूट्यूब आदि के माध्यम से प्रत्येक विषय के छोटे-छोटे प्रश्नों के बारे में भी समझाया तथा अगर जरूरी हुआ तो चित्रों का भी सहारा लिया| इस अवसर पर जिन लेक्चरर को प्रशंसा पत्र जारी किए गए उनमें डीएम मनदीप सिंह, डीआरपी प्रमोद सिंह मुकेरिया, मनोज दत्ता शेरगढ़, सुधीर सिंह बेनीवाल, लोकेश विशिष्ट बसी जलाल, परमजीत सिंह ढोलबाहा परमिंदर जीत सिंह भाम, रणजीत सिंह बाडिया कला तथा संदीप कुमार सूद  शामिल थे| इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के स्टेनो गोपाल कृष्ण लेक्चरर संदीप कुमार सूद बडी प्रोग्राम के नोडल अधिकारी कृष्ण गोपाल केजी तथा डीएम हिंदी सरजू सूरी भी उपस्थित थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here