गांव शेरपूर गुलिंड वासियों ने खाली बर्तन बजाकर किया किसान बिल का विरोधी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। समाज संघर्ष पार्टी पंजाब ने किसान सभाओं की ओर से मोदी की मन की बात के विरोध में खाली बर्तन बजाने के फैसले के मुताबिक आम जनता ने गांवों में खाली बर्तन बजा कर मोदी की बात न सुनकर खेतीबाड़ी विरोधी कानून रद्द करने के लिए देशभर में चलाये जा रहे किसान संघर्ष को मज़बूत करते हुये केन्द्र सरकार को बिल तुरन्त रद्द करने का सख्त संदेश दिया है जिसके अनुसार गांव शेरपुर गुलिंड में भी खाली बर्तन बजा कर किसान आन्दोलन का भरपूर समर्थन किया है। इस अवसर पर समाजिक संघर्ष पार्टी के प्रान्तीय अध्यक्ष मास्टर महिन्द्र सिंह हीर ने सम्बोधन करते हुये कहा कि यह आन्दोलन अब किसानों का ही नही बल्कि सभी देश वासियों का बन गया है। जिसमें पंजाब की किसानी लीडरशिप ने सबसे अहम रोल अदा किया है। श्री हीर ने कहा कि असल संघर्ष इस नुक्ते पर है कि संविधान के मुताबिक कृषि राज्य सरकार का विषय है पर केन्द्र की भाजपा/एन.डी.ए. सरकार ने संविधान के विरोध में जाकर किसान और खेतीबाड़ी विरूद्ध बिल पास कर दिया है।

Advertisements

जिस करके अब संघर्ष संविधान, देश तथा लोकतन्त्र को बचाने के लिए बन गया है। उन्होंने बहुजन समाज को सुचेत करते हुये कहा कि आज़ादी के बाद संविधान में बहुत बार लोकहित तथा बहुजन समाज के हितों के विरूद्ध में संविधान में संशोधन किये गये हैं पर हमारे समाज के नेताओं ने उसके विरूद्ध कोई सख्त संघर्ष नही किया बल्कि भीगी बिल्ली की तरह अपने आप को बचाकर अपने महलों में बैठे रहे हैं। अब किसान विरोधी बिल सम्बन्धी किसानों ने देश स्तरीय पर संघर्ष का बिगुल बजाया है जिसकी वजह से आज हर तरह का मज़दूर वर्ग, दलित, पछड़ा वर्ग, दुकानदार, कर्मचारी वर्ग, छोटे कारखानेदार और समूह गरीब जनता भी किसान संघर्ष में कन्धे से कन्धा मिलाकर संघर्ष के साथ खड़ा है। श्री हीर ने भाजपा नेताओं को चितावनी देते हुये कहा कि वो फालतू बातें छोडक़र श्री मोदी को किसान विरोधी बिल रद्द करने के लिए सख्ती से कहें। इस अवसर पर हरविन्द्र सिंह हीर, गुरप्रीत राजू, कमलजीत सिंह, सुखदेव सिंह, रामजीत पंच, अमरजीत कौर, भोली, अमनदीप कौर, बख्शो, बेबी तथा छोटे छोटे बच्चे तथा अन्य गांववासी भारी संख्या में शामिल हुये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here