किसान आंदोलन: सरकार ने 2 मांगे मान कर लंगर के खाने का कुछ हक किया अदा: किसान संगठन

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। कृषि बिलोंं के लिखाफ लगातार किसान आंदोलन जारी है। कृषि बिल वापिस करने हेतु किसानों की सरकार से 5 बार बैठक हो चुकी है परंतु वह बेनतीजा रही थी। ऐसे में कल 30 दिसंबर को किसानों और सरकार के बीच छठे चरण की बातचीत हुई, जिसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद थे। इस बैठक दौरान कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि आज की बैठक बहुत ही अच्छे माहौल में हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से किसानों की 2 मांगों को मान लिया गया है। बता देें कि बिजली बिल-2020 और पराली जलाने को लेकर किसानों व सरकार के बीच सहमति हो गई है। पर अभी भी जो किसानों के जो अहम मुद्दे थे उनपर अभी भी सरकार ने कोई फैसला नहीं किया है।

Advertisements

किसानों को उम्मीद है कि सरकार जल्द ही उनकी यह मांगें भी मान लेगी। सरकार और किसानों की अगली बैठक 4 जनवरी 2021 को होगी। इस दौरान सिंघु बार्डर पर डटे हुए किसानों से भी बातचीत की गई। किसानों ने कहा कि सरकार द्वारा अभी उनकी सिर्फ 2 मांगें ही मानी गई हैं बिजली सोध बिल-2020 और पराली प्रदूषण को लेकर जो किसनों पर जुर्माने लगाए जा रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगले चरण में जो बातचीत होगी उसपर उनकी बाकी मांगें भी हल होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में जो भोजन किसानों के लिए बन रहा था उसे सरकार ने भी खाया है इसलिए सरकार ने किसनों के खाए भोजन का कुछ मूल्य उनकी 2 मांगें पूरी कर वापिस किया है तथा लंगर के खाने का सरकार ने कुछ हक अदा किया है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही 3 कृषि कानून वापिस व एमएसपी की गारंटी का हल भी सरकार जल्द निकालेगी तथा उन्हों राहत देगी। उन्होंने कहा कि आने वाला नया साल 2021 देश के किसानों के लिए सबसे अच्छा होगा तथा वह सरकार से अपनी मांगे पूरी करवाने में सफल रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here