गांव जहूरा निवासियों ने केंद्र सरकार के कृषि बिल के खिलाफ निकाला रोष मार्च

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। गांव ज़हूरा निवासियों ने किसान आंदोलन की हिमायत की तथा किसान मारू खेती क़ानूनोंके विरोध में रोस मार्च निकाला। इस दौरान दोआबा किसान कमेटी के आगुओं सतपाल सिंह मिजऱ्ापुर, प्रिथपाल सिंह गोराया ने गांव निवासीयों को खेती कानूनों के दुष्प्रभावों से अवगत भी करवाया तथा कहा कि देश का किसान अपने वजूद की लड़ाई लड़ रहा है। इसके बावजूद मोदी सरकार अपने तानाशाही रवैये को त्याग नहीं रही है।

Advertisements

इस दौरान मोदी सरकार तथा उसकी ओर से लाए जा रहे किसान मारू कानूनों के खिलाफ नारेबाजी की इस मौके पूर्व सरपंच फुलबाग सिंह, शिव पूरन सिंह, मेजर सिंह, केवल सिंह, सुखविंदर सिंह, रतन सिंह प्रधान, हरबंस सिंह, राजिंदर सिंह प्रधान, सरदूल सिंह, जसविंदर सिंह काला,सरबजीत सिंह, सरपंच अश्वनी कुमार, तरसेम सिंह, गुरदियाल सिंह, दुर्लभ सिंह,सुखविंदर सिंह, संत ,प्रकाश सिंह, सिंह,सुरजीत सिंह, जसविंदर सिंह, परषोतम सिंह तथा बड़ी संख्या में गांव की महिलाएं शामिल थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here