पंजाबी गीत “जान” में गन क्लचर को बढ़ावा देने पर गायक बराड़ गिरफ्तार

पंजाब (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाबी गीत जान में गन कल्चर को बढ़ावा देने के चलते पटियाला पुलिस ने पंजाबी सिंगर बरेाड़ को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा गाने में शामिल अन्य कलाकारों पर भी मामला दर्ज किया गया है। जान गीत में बराड़ ने गन क्लचर तथा बंदूक संस्कृति को बढ़ावा दिया है। इसलिए एसएसपी विक्रम जीत दुग्गल ने बराड़ को गिरफ्तार किया है।

Advertisements

बताते चलें कि इससे पहले सिद्धू व औजला को भी गाने में गल क्लचर को बढ़ावा देने के चलते गिरफ्तार किया गया था। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह बयान जारी किए थे कि अगर कोई सिंगर गाने में कोई ऐसी एक्टिंग करता है जिससे गन क्लचर को बढ़ावा मिले या गलत संदेश मिले या युवा हिंसा या गुंडागर्दी के रास्ते पर चलने के प्रेरित हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा है कि जिससे नौजवान पीढ़ी में गलत संदेश जाए उस मामले में कोई भी ढिलाई न बरती जाए तथा जल्द से जल्द उस के खिलाफ कार्रवाई हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here