अच्छी पहल: बच्चों ने रैली निकाल लड़कियों को शिक्षित करने का दिया संदेश

rally-organised-school-dholanwal-hoshiarpur-girls-education

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी एलीमैंट्री स्कूल ढोलणवाल में स्कूल प्रबंधक कमेटी की बैठक हैड टीचर सीमा की अगुवाई में हुई। इस मौकेप र सीमा ने बताया कि होशियारपुर जिले में लडक़ा-लडक़ी का अनुपात 1000:960 है जोकि काफी चिंताजनक है। इस अनुपात को

Advertisements

बढ़ाने के लिए लड़कियों को पढ़ाना अति जरुरी है, क्योंकि एक पढ़ी-लिखी लडक़ी ही परिवार तथा समाज को सेंध दे सकती है। इस संबंध में स्कूल में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ मुहिम तहत जागरुकता रैली निकाली गई। जिसमें बच्चों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां पकड़ कर लोगों को और जागरुक होने का संदेश दिया। इस अवसर पर गांव के सरपंच आत्मा राम, रेखा, अंजू बाला, राम सरुप, सुनीता रानी, मनजीत कौर तथा स्कूल टाफ सदस्य सुरिंदरपाल, दीपिका सपरा तथा मिस नविता मौजूद थे।

narula-lehanga-house-bassi-khawaju-hoshiarpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here