सिलाई की ट्रेनिंग प्राप्त कर चुकी छात्राओं को भेंट की सिलाई मशीनें

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: पुष्पिंदर। डा. भीमराव अंबेडकर पीपल एजुकेशन एंड वैल्फेयर सोसायटी पंजाब द्वारा सिलाई मशीन वितरण समारोह का आयोजन डा. भीमराव अंबेडकर भवन राम कॉलोनी कैंप होशियारपुर में किया गया। समागम का शुभारंभ डा. अंबेडकर के बुत पर फूल माला पहना कर किया गया। इस मौके पर एन.आर.आई. महिंदर सिंह धामी मुख्य मेहमान के रुप में उपस्थित हुए। समागम के दौरान संस्था द्वारा चलाए जा रहे कंप्यूटर ट्रेनिंग और सिलाई कढ़ाई ट्रेनिंग सैंटर में प्रशिक्षण प्राप्त लड़कियों को ट्रेनिंग पूरी होने उपरांत सर्टीफिकेट व कोर्स पूरा करने पर सिलाई मशीने भी वितरित की गई।

Advertisements

संस्था के संयुक्त सचिव शिव शेरगिल ने बताया कि यह ट्रेनिंग सैंटर गांव मल्ल मजारा जिला होशियारपुर में चल रहा है। संस्था के कनवीनर महिंदर सिंह धामी, प्रधान इंज.टी.आर. गंगड़ और अन्य सदस्यों के सहयोग से यह समाज भलाई का काम किया जा रहा है ताकि गरीब परिवारों की लड़कियां स्वरोजगार के योग्य हो सकें। इस काम में मुख्य तौर पर प्रवासी भारतीय महिंदर सिंह धामी, दर्शन विर्क और कुछ अन्य एन.आर.आई द्वारा आर्थिक रुप में योगदान जाता है। समागम में लड़कियों द्वारा तैयार ड्रैसेज की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसकी उपस्थिति ने खूब सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here