उपायुक्त राघव शर्मा ने किया गोकुल गांव का निरीक्षण

ऊना (द स्टैलर न्यूज़)। उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज गोकुल ग्राम थाना खास का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने गोकुल ग्राम में बेसहारा पशुओं को प्रदान की जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी हासिल की और अधिकारियों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गोकुल ग्राम बनाने के लिए थाना खास में 500 कनाल भूमि चयनित की गई है। जहां पर 60 प्रतिशत देसी गाय तथा 40 प्रतिशत बेसहारा पशुओं को आश्रय प्रदान किया जाएगा।

Advertisements

कटौहड़ कलां में बनेगी आधुनिक गौशालाइसके उपरांत डीसी ने कटौहड़ कलां गौशाला का औचक निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि इसे आधुनिक गौशाला के रुप में विकसित किया जाएगा। पशु पालन विभाग के अधिकारी गौशाला के विस्तारीकरण व सुधारीकरण के लिए विस्तृत डीपीआर जल्द से जल्द तैयार करें। साथ ही उपायुक्त राघव शर्मा ने निर्माणाधीन मुर्राह प्रजनन फार्म बरनोह, पशु पालन विभाग के निर्माणाधीन क्षेत्रीय अस्पताल, घंडावल गौशाला तथा चिंतपूर्णी गौशाला का जायजा भी लिया। इस अवसर पर उप-निदेशक पशु पालन विभाग डॉ. जय सिंह सेन भी उनके साथ उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here