डीएसपी मुनीश ने स्टोन क्रेशर मालकों से की बैठक, वाहन ओवरलोड न करने के दिए सख्त निर्देश

तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: प्रवीण सोहल। रेत व बजरी की ढूलाई करते समय वाहन चालकों द्वारा कानून का पालन सुनिश्चित करने के लिए तलवाड़ा ब्लाक के अंतर्गत चल रहे स्टोन क्रेशर मालिकों व उनके इंचार्जों के बीच बैठक हुई। डी.एस.पी दसूहा मुनीश कुमार की अगुवाई में आयोजित बैठक में तलवड़ा पुलिस थाने के इंचार्ज एसएचओ अजमेर सिंह भी उपस्थित रहे। बैठक में डीएसपी मुनीश कुमार ने क्रेशर मलिकों से अपील करते हुए कहा कि बजरी रेत की लोडिंग के समय इस बात पर खास ध्यान दिया जाए कि कोई भी वाहन ओवर लोड न हो।

Advertisements

उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ऐसा कोई भी वाहन रोड पर ओवरलोड स्थिति में नहीं होना चाहिए। क्योंकि, ओवर लोड वाहन एक तरफ हादसे करते है दूसरी तरफ सडक़ों को भी भारी क्षति पहुंचाते है। रेत बजरी से रिसता पानी भी सडक़ यातायात को बाधित करता है तथा इससे सडक़ों में खड्डे बन जाते है। इस कारण अधिकतर वाहन आउट आफ कंट्रोल होकर हादसे का शिकार भी हो रहे है। पिछले दिनों तलवाड़ा में ऐसी लापरवाही से एक नौजवान अपनी जान गवा चुका है। डी.एस.पी मुनीश कुमार ने कहा आज की बैठक के बाद अगर हिदायतों के बावजूद भी कोई क़ानून का सही पालन नहीं करता तो क़ानून के अनुसार ही बनती कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here