भाजयुमो जिला महासचिव रणजीत सिंह राणा पर हमला, पुलिस जांच में जुटी

rana-आर्य समाज रोड के बाद गोलियों से कांपा अरोड़ा काम्पलैक्स -मोबाइल रिप्लेसमैंट को लेकर हुई मामूली तकरार लड़ाई झगड़े तक पहुंची-

Advertisements

-मामला क्या मोड़ लेता है, बताएंगे जल्द ही आपको. . बने रहें द स्टैलर न्यूज के साथ-
होशियारपुर, 3 अक्टूबर : शहर के घंटाघर इलाके में स्थित अरोड़ा काम्पलैक्स में आज उस समय दहशत का माहौल पैदा हो गया, जब काम्पलैक्स में स्थित एक मोबाइल केयर सैंटर में कुछ लोगों ने तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया। पता चला है कि इस दौरान गोली चलने की आवाज भी सुनाई दी, जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। एकाएक हुए इस हमले से पूरे काम्पलैक्स में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया और इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते हमलावर वहां से भाग निकले। हालांकि हमले में कोई घायल नहीं हुआ मगर पता चला है कि हमलावरों ने मोबाइल सर्विस सैंटर में कार्यरत एक लडक़ी के साथ मारपीट की तथा तोडफ़ोड़ की। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरूकर दी है। जानकारी अनुसार सर्विस सैंटर के मालिक रणजीत सिंह राणा जोकि जिला भाजयुमो के महासचिव भी हैं ने बताया कि आज दोपहर करीब डेढ बजे कुछ युवक एक मोबाइल रिप्लैसमैंट को लेकर उनके सर्विस सैंटर पर आए थे। इस दौरान उक्त युवकों ने कहा कि वे रिप्लैसमैंट होकर आए मोबाइल से संतुष्ट नहीं हैं। इस पर वहां बैठी लडक़ी ने कहा कि आप मोबाइल रख जाएं व कंपनी के सर्विस सैंटर में बात कर लें। जैसा कंपनी कहेगी उस हिसाब से सर्विस प्रदान कर दी जाएगी। इस पर वे युवक गाली गलोच पर उतर आए। राणा ने बताया कि उन्होंने किसी तरह से युवकों को समझाकर वहां से भेजा। मगर थोड़ी ही देर में उक्त युवकों के साथी तेजधार हथियारों से लैस करीब 20-25 युवक उनके सर्विस सैंटर में आ गए और उन्होंने आते ही सर्विस सैंटर में कार्यरत लडक़ी के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और देखते ही देखते हथियारों से तोडफ़ोड़ करनी शुरू कर दी। शोर सुनकर जब लोग इक_ा होने लगे तो हमलावर वहां से भाग निकले। उन्होंने बताया कि उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डी.एस.पी. समीर वर्मा, एस.एच.ओ. थाना सिटी पलविंदर सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। डी.एस.पी. समीर वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की छीनबीन कर रही है तथा घटनास्थल पर कितने फायर हुए और किसकी तरफ से किए गए इसकी जांच भी की जा रही है। फिलहाल बयान दर्ज किए जा रहे हैं जो भी बात सामने आएगी उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ पता चला है कि मोबाइल सर्विस से असंतुष्ट पक्ष भी थाना सिटी में शिकायत दर्ज करवाने के लिए पहुंचा हुआ था। इसी बीच पता तला है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए घंटाघर चौक पर जाम लगाकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। अब देखना यह होगा कि पुलिस मामले में क्या कार्रवाई करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here