लोग हुए जागरूक पर नेताओं के अहंकार में कमी नहीं:आप नेता

aapहोशियारपुर 3 अक्तूबर: पिछले एक-दो वर्षो मेंं देश की राजनीति में आए बदलाव से जहां आम जनता में अपने हकों के प्रति जागरूकता काफी बढ़ी है वहीं शर्म की बात है कि चाहे कांग्रेस हो या भाजपा या फिर अकाली दल, इनके नेताओं के अहंकार में आज भी कोई कमी नहीं है। उक्त शब्द आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य एडवोकेट नवीन जैरथ, सैक्टर इंचार्ज जसबीर सिंह राजा ने म्यानी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि बडी हैरानी की बात है कि जब आम जनता किसी कारणवश पुलिस थानों में जाती है तब उनके काम में देरी के लिये यह बहाना दिया जाता है कि थानों में पुलिस की संख्या आवश्यक्ता अनुसार नहीं है, वहीं दूसरी तरफ मुख्य मंत्री, उप मुख्य मंत्री व मंत्रीयों की गाडीयों के साथ सैंकडों पुलिस कर्मी लगाए जा रहे हैं। जहां तक कि स्थानीय नेता भी अपने साथ कई कई गनमैन लेकर चलने में अपनी शान समझते हैं। यही नहीं कई पुलिस कर्मी व होमगार्डस के जवान तो नेताओं व अधिकारियों के घरों में खाना तक बना रहे हैं। एडवोकेट जैरथ व जसबीर राजा ने कहा कि बहुत से नेता तो अपनी झूठी शान दिखाने के लिये अपनी गाडियों पर लाल बत्ती का प्रयोग करते हैं। ऐसा कर न केवल वह अपने मुंह मियां मिट्ठु बनते हैं बल्कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की भी धज्जियां उडाते हैं। उन्होंने कहा कि आम जनता अब यह जानने लगी है कि विभिन्न विकास कार्यो पर लगने वाला पैसा किसी मंत्री या अधिकारी की जेब में से न लगकर, जनता का ही विभिन्न टैक्सों से चुकाया होता है। ऐसे में मंत्री या अधिकारी उदघाटन के समय पता नहीं किस मुंह से अपने नाम शिलान्यास पत्थरों पर लिखवाते हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ऐसे नेताओं के अहंकार का हमेशा विरोध करते हुए जनता को जागृत करती रहेगी। इस मौके पर सैक्टर इंचार्ज वरिंदर सिंह, केशव सिंह सैनी, मोहनइंदर सिंह संघा, मनदीप कौर, डा. कुलदीप सिंह, प्रोफ. जोगिंदर सिंह, गुरदीप सिंह हैपी, डा. अशोक रिखी, कैपटन जसवंत सिंह औजला, गुरदीप सिंह ढिल्लों, मा. कमल लाल, सुरजीत सिंह, संसार सिंह, हरभजन सिंह, गुरबचन सिंह, मोहन लाल, राजेश, जगजीत, अजय सहित पार्टी के अनेक नेता उपस्थित थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here