राष्ट्रीय कला उत्सव-2021 का ऑनलाइन आयोजन

ऊना (द स्टैलर न्यूज़)। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) द्वारा राष्ट्रीय कला उत्सव 2021 का वैश्विक महामारी के चलते हुए ऑनलाइन आयोजन 11 से 22 जनवरी, 2021 तक करवाया जा रहा है। इस बारे जानकारी देते हुए जिला परियोजना अधिकारी देवेन्द्र चौहान ने बताया कि विभिन्न राज्यों के विजेता छात्र नौ प्रकार की प्रतिस्पर्धाओं में अपने हुनर का प्रदर्शन स्टूडियो सैन्टरों से कर रहे हैं।चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कुल छह स्टूडियो सैन्टर राज्य परियोजना निदेशक वीरेंद्र शर्मा की देखरेख में स्थापित किए गए हैं, जिनमें कुल्लू, शिमला, सोलन, चम्बा, बिलासपुर तथा ऊना शामिल हैं।

Advertisements

2-डी, 3-डी तथा खिलौना बनाने की प्रतियोगिताओं का आयोजन ऊना स्टूडियो सैन्टर डाईट देहलां से 15 एवं 16 जनवरी, 2021 को करवाया गया, जिसमें हिमाचल की ओर से दीप ज्योति कौंडल 2-डी हमीरपुर से, अरनब कौंडल 2- डी पैन्टिग बिलासपुर से, ईशा 3- डी पेन्टिग तथा अरुण ने खिलौना बनाने की प्रतियोगिता में सिरमौर से भाग लिया। राज्य परियोजना निदेशक वीरेंद्र शर्मा ने इन वर्चुअल मोड में चल रही प्रतियोगिताओं का निरीक्षण ऊना स्टूडियो सैन्टर डाईट देहला में किया और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। राज्य परियोजना निदेशक ने डाईट ऊना की विभिन्न गतिविधियों का भी औचक निरीक्षण किया। इन प्रतियोगिताओं के आयोजन में जिला समन्वयक सतविन्द्र चावला तथा तकनीकी सहायक प्रीतपाल सिंह का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here