आई.सी.एस.ई. बोर्ड परिणाम: वैटर्नरी डाक्टर की बेटी ने किया जिले में टॉप

sakshi-topper-icse-board-exam-hoshiarpur

-आई.सी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा में डा. रंजीव बाली की बेटी साक्षी ने जिले में पाया पहला स्थान-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आई.सी.एस.ई. बोर्ड के दसवीं कक्षा के परिणाम में एक बार फिर लड़कियां आगे रहीं। जिला होशियारपुर में सेंट जोसफ कानवैंट स्कूल होशियारपुर की छात्रा साक्षी बाली ने 98.4 प्रतिशत अंक हासिल करके पहला स्थान हासिल किया। उसकी इस उपलब्धि पर जहां पूरे स्कूल को मान है वहीं उसके माता-पिता व भाई और अन्य रिश्तेदार भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। साक्षी का कहना है कि वह पिता व भाई की तरह डाक्टर

Advertisements

बनना चाहती है और इसके लिए उसके अध्यापक और माता-पिता निरंतर प्रोत्साहित करते रहते हैं। उसने बताया कि वह स्कूल में पढ़ाई के बाद घर पर भी 3-4 घंटे पढ़ती है। उसने कहा कि मेहनत कभी जाया नहीं जाती तथा हर विद्यार्थी को जीवन में मेहनत करते रहना चाहिए।
साक्षी के पिता डा. रंजीव बाली जोकि वैटर्नरी डाक्टर हैं व माता इंदी बाला जोकि बैंक प्रबंधक हैं तथा भाई प्रशांति जोकि डाक्टर

narula-lehanga-house-bassi-khawaju-hoshiarpur

है ने अपनी बेटी/बहन की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि साक्षी एक दिन परिवार व जिले का नाम जरुर रोशन करेगी और अपने डाक्टर बनकर मानवता की सेवा को जीवन समर्पण करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here