होशियारपुर में बेखौफ गुंडागर्दी : टैम्पो चालक को सरेआम काटा

bus-kata
होशियारपुर। होशियारपुर में दिन-ब-दिन बढ़ती गुंडागर्दी ने शहर निवासियों में खौफ पैदा क र दिया है। आए दिन हो रही गुंडागर्दी की घटनाओं ने पुलिस के सुरक्षा प्रबंधों और कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिंह लगा दिया है। होशियारपुर में 5 अक्टूबर 2016 बुधवार सुबह मिनी बस चालक ने साथियों के साथ मिलकर सरेआम एक टैम्पो चालक को तेजधार हथियारों से हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया। टैम्पो चालक का कसूर सिर्फ इतना था कि वे सवारी के लिए महाराज जस्सा सिंह चौक पर खड़ा था, जो बात मिनी बस चालक को अखर रही थी। घायल अवस्था में टैम्पो चालक सतनाम सिंह पुत्र रेशम सिंह निवासी गांव नई आबादी, दसूहा रोड होशियारपुर ने बताया कि वह टैम्पो लेकर सुबह करीब 9 बजे महाराज जस्सा सिंह चौक पर खड़ा था। सवारी को लेकर मिनी बस चालक ने उसके साथ झगड़ा किया। इसके बाद जब वह टैम्पो लेकर मुगलपुरा के समीप पहुंचा तो उक्त बस चालक ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इससे टैम्पो चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। इसके बाद पीडि़त पक्ष ने मुगलपुरा के समीप होशियारपुर-दसूहा मार्ग पर जाम लगा दिया। पीडि़त पक्ष ने बताया कि इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद उनकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही, जिसके चलते उन्हें जाम लगाने को मजबूर होना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी हासिल की और मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
दिन-दिहाड़े हुई इस घटना से इलाके के लोग डरे सहमे हुए हैं। लोगों का कहना है कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमा चुकी है। जनता के अधिकतर प्रतिनिधियों तथा कानून के रखवालों को अपनी जेबें भरने के अलावा कोई दूसरा काम नहीं है। अगर कानून व्यवस्था व गुंडागर्दी पर लगाम लगाने की तरफ सरकार व प्रशासन का ध्यान हो तो ऐसी घटनाएं न हो पाएं, परन्तु पूरे पंजाब खासकर होशियारपुर में पिछले काफी दिनों से कानून व्यवस्था नाममात्र ही है और आम आदमी खौफ का जीवन जीने को मजबूर हो रहा है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here