महात्मा गांधी का पुण्यतिथि पर अपमान, डेविस मेंं तोड़ी गई बापू गांधी की मूर्ति

वाशिंगटन (द स्टैलर न्यूज़)। आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर अमेरिका के कैलिफोर्निया से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसमें कुछ शरारती तत्वों द्वारा पार्क में लगी बापू गांधी की मूर्ति को तोड़ा गया है। इस घटना से अमेरिका में रह रहे भारत वासियों मेंकाफी नाराजग़ी है। उन्होंने वहां के पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि इन शरारती तत्वों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उन पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Advertisements

गौरतलब है कि इससे पहले भी बापू गांधी की मूर्ति को वहां के लोगों द्वारा ठेस पहुंचाई जा चुकी है। अमेरिका के एक अखबार के अनुसार उत्तरी कैलिफोर्निया के डेविस में स्थित सेंट्रल पार्क में लगी महात्मा गांधी की मूर्ति के घुटनों पर शरारती तत्वों द्वारा प्रहार किया गया है। उनके चेहरे को भी नुकसान पहुंचाया गया है। पुलिस अनुसार अब उनकी मूर्ति को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। और पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है। बता दें कि भारत ने महात्मा गांधी की मूर्ति को डेविस शहर को सौंपा था। और आज से 4 साल पहले डेविस शहर के सेंट्रल पार्क में यह मूर्ति स्थापित की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here