उद्योगों के विकास के लिए एक्सीलेटर लुधियाना इंटरप्रीन्योरज़ को मिली बड़ी सफलता

चण्डीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। एक्सीलेटर लुधियाना-हमारा करोबार, पंजाब की शान (पंजाब सरकार का प्रोग्राम, सीआईसीयू (चेंबर आफ इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल अंडरटेकिंग्ज) और गेम-ग्लोबल अलायंस फार मास इंटरप्रीन्योरशिप), भागीदारों की सफलता का रास्ता साफ कर रहा है। लुधियाना में कारोबारों के वृद्धि को उत्साहित करने के लिए 6 महीनों के कारोबारी एक्सीलेटर प्रोग्राम ने उन उद्यमियों के लिए कारोबार में तरक्की दिखाना शुरू कर दिया है, जिन्होंने इस प्रोग्राम के लिए हिस्सा लिया था। एक्सीलेटर लुधियाना प्रोग्राम के साथ जुड़े एक उद्यमी सिद्धांत प्रूथी, रोबिन इंटरनैशनल ने कहा, ‘ग्राहकों सम्बन्धी एक्सीलेटर के पहले सैशन के बाद मैं अपनी तरफ से परचून ग्राहकों के साथ बेहतर बातचीत करने में समर्थ हो गया और अपने उत्पादों और व्यापारिक मूल्य के बारे बातचीत करके नये आर्डर प्राप्त करने के योग्य हो गया। इसने मुझे बहुत कम समय में अपना कारोबार बढ़ाने में सहायता की।’

Advertisements

कारोबार में वृद्धि सम्बन्धी ऐसी कहानियां अब एक्सीलेटर लुधियाना में लगातार आ रही हैं। वईपेय फाइनेंस के डायरैक्टर, जसजोत विर्क ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने कारोबार को लोगों तक पहुँचाने का फैसला किया। जसजोत ने कहा, ‘हमारा मकसद लोगों को यह समझाने में मदद करना है कि वईपेय फाइनेंस उनके मकान और कार सम्बन्धी सपनों को पूरा करने में सहायता कर सकता है। एक्सीलेटर लुधियाना का हिस्सा बनने के एक हफ्ते में ही हमने ‘रेंट को कहो बाए, अपना घर बनायें’, और ‘ड्राइव योर ड्रीम’ जैसी टैगलाईनज के साथ साप्ताहिक लीड 6 से 60 तक बढ़ाने के योग्य हो गए और जल्द ही हमारी लीड्स में 600 तक विस्तार हुआ।’

5जनवरी, 2021 को माननीय वित्त मंत्री, पंजाब, मनप्रीत सिंह बादल, मुख्य सचिव, पंजाब सरकार श्रीमती विनी महाजन और एमएसएमईज, सीनियर अफसरशाह, गेम संस्थापक, जिला प्रशासन लुधियाना, गेम पंजाब टास्कफोर्स और लुधियाना ईकोसिस्टम के प्रमुख नेता की हाजिरी में सरकारी तौर पर आरंभ किये इस प्रोग्राम ने पहले ही अपना एक तिहाई उद्देश्य पूरा कर लिया है।

6 महीनों के इस सैशनों में यह प्रोग्राम भारत के बेहतरीन प्रशिक्षण देने वाले और अभ्यासी, पियर-टू-पियर प्रशिक्षण और ‘ 3 सीज़’- ग्राहक, सामर्थ्य, और नकद पर केन्द्रित मैंटरशिप सम्बन्धी सहायता प्रदान कर रहा है। अब तक मैंटोरिंग सैशनों की मेजबानी वर्धमान स्पैशल स्टीलज़ के एमडी और वाइस चेयरमैन सचित जैन और गेम पंजाब टास्कफोर्स चेयर, सीआईसीयू के प्रधान उपकार सिंह आहूजा और डेल इंडिया के पूर्व एमडी और डीऐकससी भारत रोमी मल्होत्रा ने की।

एक्सीलेटर लुधियाना के एक उद्यमी टैकनोक्रैट होरीजोनज के संस्थापक तरविन्दर सिंह ने विचार सांझे करते कहा, ‘सैशनों ने मेरी सेल्ज़ टीम को नयी संभावनाओं के साथ मूल्य की पहचान और मात्रा निर्धारित सम्बन्धी प्रशिक्षण देने में मेरी सहायता की। इससे हमें एक कारोबार में प्रगति हासिल करने में मदद मिली जो काफी समय से रुका हुआ था।’

वैलबौंड इंडस्ट्रीज के संस्थापक दीपजयोत सिंह सेठी ने अपने कारोबार पर मैंटोरिंग सैशनों के प्रभावों के बारे रौशनी डालते हुये कहा, ‘मैंटोरिंग सैशनों के आधार पर हम सेल्ज़ और प्रोडक्शन विभाग को अलग कर दिया जिससे सेल्ज़ और आउटपुट्ट में विस्तार हुआ। हम डीलरों को उनको बिक्री बढ़ाने के लिए प्रेरित करने के लिए एक नयी प्रोत्साहन स्कीम भी शुरू की जिसमें देर से अदायगी करने पर जुर्माने की बजाय समय पर अदायगी करने पर प्रोत्साहन देना शामिल है। श्री सचित जैन के साथ बातचीत से प्रेरित होकर उन्होंने वैलबौंड इंडस्ट्रीज में स्वै-चलित प्रक्रियाएं भी शुरू की जिससे उनके उत्पादन को बढ़ाया जा सके।

उद्यमियों की सफलता के बारे बोलते उद्योग और वाणिज्य और सूचना प्रौद्यौगिकी विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शेेखर (आई.ए.एस.) ने कहा, ‘प्रोग्राम ने पूरे लुधियाना में बढ़ रहे कारोबारों से 450 आवेदन प्राप्त किये थें और सख्त चयन प्रक्रिया के बाद एक्सीलेटर लुधियाना प्रोग्राम के पहले समूह में हिस्सा लेने के लिए 27 उद्यमियें को न्योता दिया गया था। यह देख कर खुशी होती है कि उद्यमियों ने इतने थोड़े समय में अपने कारोबार में हुए वृद्धि को देखना शुरू कर दिया है। प्रोग्राम 70 प्रतिशत अभी मुकम्मल होना बाकी है, सभी भागीदार उद्यमियों के वृद्धि की बहुत संभावना है और लुधियाना को पंजाब की उद्यमी राजधानी में बदलने के लिए काफी जगह है।’
एक्सीलेटर लुधियाना में ग्राहकों के लिए वर्कशाप, बड़े ग्राहकों के साथ काम करने सम्बन्धी तकनीकें, एक सक्रिय टीम बनाने और कारोबारों के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोगी शामिल हैं। व्यापार विस्तार पर जोर देने के साथ साथ उद्यमियों को अपनी मौजूदा कारोबारी हकीकत को समझने के लिए 2-3 साल की कारोबारी योजना बनाने, हायरिंग प्रक्रियाओं के द्वारा प्रशिक्षण और संस्थाओं में नये लोगों को शामिल करने की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here