किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी ने टांडा में रेल रोको आंदोलन कर किया खेती कानूनों का विरोध

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। खेती कानूनों के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने के लिए किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी ने टांडा रेलवे स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन करते हुए 12 से 4 बजे तक रेलवे ट्रैक पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। राज्य प्रधान सतनाम सिंह पन्नू, सविंदर सिंह चुताला के दिशा-निर्देशों अधीन टांडा ज़ोन प्रधान परमजीत सिंह भुल्ला तथा सचिव कुलदीप सिंह बेगोवाल के नेतृत्व में रोष प्रदर्शन दौरान भारी संख्या में इलाके के अलग-अलग गांवों से आए किसानों ने किसान विरोधी मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Advertisements

इस दौरान उक्त आगुओं ने मोदी सरकार की किसान मारू नीतियों के खिलाफ रोष जताते हुए कहा कि उनकी ओर से अपने कॉर्पोरेट भाईवाल घरानों को लाभ देने के लिए लाए गए किसान मारू खेती कानूनों के खिलाफ उनका आरपार का यह संघर्ष जबरदस्ती थोपे गए कानूनों को रद्द करवाने तक जारी रहेगा। इसके साथ ही किसानों ने मोदी सरकार की ओर से आंदोलन कर रहे किसानों पर किए जा रहे अत्याचार का विरोध करते हुए गिरफ्तार किए गए किसानों, समाजसेवी कार्यकर्ताओं को जल्द रिहा करने के लिए आवाज़ बुलंद की।

इस दौरान शिरोमणि अकाली दल अमृतसर तथा पंथक संगठनों के आगू कुलदीप सिंह मसीती, राज्य आगू संदीप सिंह खालसा इत्यादि ने भी रेल रोको आंदोलन में हिस्सा लिया। इस अवसर पर गुरदीप सिंह झांस, जगजीत सिंह चौहान, गुरदीप सिंह, जसविंदर सिंह, जोध सिंह, गुरदेव सिंह, अमृतपाल सिंह, दलेर सिंह, गुरसेवक सिंह टाहली, सरवन सिंह, बाबा हरबंस सिंह, बलविंदर सिंह रड़ा, तरसेम सिंह, मनराज सिंह, गुरजीत सिंह वल्टोहा, रावी कौर, कंतो टाहली, मोटा सिंह, सन्नी टाहली, सुरिंदरपाल सिंह, सोनू आलमपुर, दलजीत सिंह लालेवाल, रुपिंदर कौर खख, सरबजीत कौर, हरप्रीत कौर, सुरिंदर कौर, नरिंदरपाल कौर बाठ, दलजीत कौर बाठ, बेअंत कौर बाठ, राजविंदर कौर, रणजीत कौर, मंजीत कौर, हरबंस सिंह औलख, सतनाम सिंह औलख, लखवीर सिंह,, राजू, गुरनाम सिंह भुल्लर, सरबजीत कौर, कुलजीत कौर, नवजोत कौर, हनीफ, गुरबख्श सिंह, कुलदीप सिंह, कीर्ती, सन्नी, अमन, गुरदेव सिंह, प्रदीप सिंह, सतनाम सिंह इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here