जालंधर: फौज की भर्ती दौरान मैडीकल फिट युवाओं के लिए कपूरथला में मुफ़्त कोचिंग क्लास शुरू

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)।जि़ला जालंधर में आर्मी की भर्ती दौरान जो युवा मैडीकल तौर पर फिट हो गए हैं की लिखित परीक्षा की मुफ़्त तैयारी के लिए कोचिंग क्लासें पंजाब सरकार के संस्थान सी-पाईट कैंप थेह कांजला कपूरथला में माहिर अध्यापकों की तरफ से शुरू की गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए कैंप इंचार्ज सी-पाईट कप थेह कांजला कपूरथला शिव कुमार ने बताया कि यह कोचिंग क्लास जि़ला जालंधर, कपूरथला, तरनतारन और होशियारपुर के युवाओं के लिए हैं।

Advertisements

कैंप इंचार्ज ने बताया कि जो युवा पंजाब सरकार की इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, वह युवा अपने साथ मौसम अनुसार बिस्तर, बर्तन, आर सी की फोटोस्टेट कापी 3 फोटों और सभी सर्टिफिकेट की फोटो स्टेट कापियां साथ ले कर आए। उन्होंने युवाओं को कहा कि फ़ौज में भर्ती के लिए दलालों /एजेंटों से सचेत रहे। उन्होनें बताया कि इस सबंधी जानकारी 98777-12697 और 78891-75575 पर संपर्क कर ली सकती है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here