प्रैटोल-डीजल व गैस की बढ़ी कीमतों के विरोध में विभिन्न संगठन 26 को करेंगे भारत बंद

दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। देश में लगातार पैट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों एवं गुड्स तथा सर्विस टैक्स, ई-बिल को लेकर व्यापारिक संस्था द कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स की तरफ से शुक्रवार को भारत बंद की घोषणा की है। देशभर के 8 करोड़ व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले करीब 40 हजार ट्रेड एसोसिएशन ने कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) की तरफ से 26 फरवरी को किए जाने वाले भारत बंद का समर्थन किया है। यह बंद वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के प्रावधानों में समीक्षा की मांग को लेकर किया जा रहा है।

Advertisements

प्राइवेट ट्रांसपोर्ट पर भी इसका असर पड़ सकता है क्योंकि ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (एआईटीडब्लयूए) ने सभी ट्रांसपोर्ट कंपनियों से कहा है कि वे सांकेतिक प्रदर्शन के तौर पर अपनी गाडिय़ों को सुबह 6 बजे से लेकर रात 8 बजे तक गाडिय़ों को खड़ी रखें। हालांकि, जानकारी के अनुसार भारत बंद के दौरान ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) और भाईचारा ऑल इंडिया ट्रक ऑपरेटर वैल्फेयर एसोसिएशन (बीएआईटीओडब्लयूए) इसमें हिस्सा नहीं लेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here