सरदूल सिकंदर की आवाज रहती दुनिया तक रहेगी अमर: हरपाल लाडा

Harpal-Ladda-Famous-Singer-New-Song-Fariyad-Released.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जैसे ही पता चला कि पंजाब के प्रसिद्ध गायक एवं सुरों के सरताज सरदूल सिकंदर हमारे बीच नहीं रहे तो पूरे संगीत जगत में शौक की लहर दौड़ गई। सरदूल सिकंदर जोकि कुछ समय से किडनी, शूगर एवं मल्टी ऑर्गनिज़म फेलियर जैसी बीमारी से जूझ रहे थे। जिनके निधन पर होशियारपुर से प्रसिद्ध गायक हरपाल लाडा की तरफ से भी गहरा शोक प्रगट किया है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए ऐसा नुक्सान है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो पाएगी। उन्होंने कहा कि बेशक सरदूल सिकंदर जी हमें छोड़क़र चले गए है, लेकिन वह हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे और उनकी आवाज रहती दुनिया तक अमर रहेगी। लाडा ने कहा कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here