सहायक सुपरीटेंडैंट के पदों के लिए 2 मार्च को लिया जाएगा शारीरिक योग्यता टैस्ट: रमन बहल

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड पंजाब द्वारा सहायक सुपरीटेंडैंट के 48 पदों के लिए शरीरिक योग्यता टैस्ट तारीख़ 02 मार्च 2021 दिन मंगलवार को स्पोर्टस कॉम्पलैक्स, सैक्टर-78, मोहाली में लिया जाएगा। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए बोर्ड के चेयरमैन श्री रमन बहल ने बताया कि सहायक सुपरीटेंडैंट के 48 पदों के लिए लिए जाने वाले इस शारीरिक टैस्ट के लिए 10 गुना उम्मीदवारों की सूची बोर्ड की वैबसाईट पर अपलोड कर दी गई है और उम्मीदवारों को निजी तौर पर भी ई-मेल के द्वारा सूचित कर दिया गया है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि शरीरिक योग्यता टैस्ट में शरीरिक माप के अलावा रस्से पर चढऩा, दौड़ और शॉटपुट आदि के इवेंट्स भी शामिल हैं। इन टैस्टों सम्बन्धी बोर्ड की वैबसाईट पर उम्मीदवारों को सूचित कर दिया गया है।  श्री बहल ने कहा कि पंजाब की कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार राज्य के नौजवानों को पारदर्शी और भ्रष्टाचार रहित तरीके से रोजग़ार देने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने शारीरिक टैस्ट के लिए चुने गए उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के अगले पड़ाव (शरीरिक योग्यता टैस्ट) के लिए तैयार रहने के लिए प्रेरणा दी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here