तलवाड़ा की बेहतरी के लिए सोसायटी उठा रही हर संभव एवं जरुरी कदम: शिवम शर्मा

तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रवीण सोहल। मां रुद्राणी जन सेवा सोसायटी की तरफ से सोसायटी द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं किए गए कार्यों की जानकारी देने हेतु पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। इस मौके पर सोसायटी के अध्यक्ष व ह्यूमन राइट्स इंटरनैशनल फैडरेशन के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर शिवम शर्मा ने विशेष तौर पर उपस्थित होकर इस संबंदी विस्तृत बताया।

Advertisements

उन्होंने बताया कि मां रूद्राणी जन सेवा सोसाइटी ने अब तक 11 लाख रुपए समाज हित में किए खर्च हैं। जिनमें एंबुलेंस सेवा शुरु की गई, 11 जरूरतमंद परिवारों की लड़कियों की शादी में सहयोग दिया, दो जरूरतमंद परिवारों के घर की मरम्मत करवाई गई, खेल को बढ़ावा देते हुए लगभग 70000 रूपय की खेल सामग्री बांटी गई, लॉकडॉन के समय 1000 जरूरतमंद परिवारों को घर-घर राशन पहुंचाया गया। इसके लिए एसडीएम मुकेरियां ने उनकी टीम को सम्मानित करते हुए पत्र जारी किया।

शिवम शर्मा ने कहा कि उन्होंने खाली पड़े सैकड़ों मकानों के लिए आवाज बुलंद की है। बीबीएमबी चाहती तो अब तक 30 करोड़ रुपए कमा सकती थी। अभी भी बीबीएमबी किराए पर मकान देकर साल के 5 करोड़ तक कमा सकती है। बीबीएमबी अस्पताल को लेकर शिवम ने कहा कि इसके लिए उनकी टीम द्वारा संघर्ष किया जा रहा है तथा उनकी टीम पीछे नहीं हटेगी। पहले के मुकाबले अस्पताल अच्छा चल रहा है। बीबीएमबी ने विकास हेतु एक करोड़ से अधिक की राशि पास की है, जोकि सराहनीय कार्य है, केंद्रीय राज्य मंत्री ने 15 लाख पास किए जिससे अस्पताल में फुली ऑटोमेटिक बॉयो लेबोरेटरी मशीन व और भी काफी चीजें आ रही हैं। विधायक अरुण डोगरा द्वारा पंजाब सरकार से जो डाक्टर तैनात किए गए हैं उनका जनता को लाभ मिल रहा है व ऑपरेशन थिएटर चल पड़ा है तथा सैकड़ों ऑप्रेशन हो चुके हैं। लेकिन अभी भी काफी कमी है। जिसके लिए सदस्य पॉवर बीबीएमबी एचएस चुग से मुलाकात की गई है। जिसमें उन्होंने डायलसिस मशीन, आईसीयू, ब्लड बैंक, पैरामैडिकल स्टाफ तैनात करने की मांग, अल्ट्रा साउंड मशीन को रीलीज करवा कर चालू करवाने की मांग की गई है।

करोना के कारण हाईकोर्ट का काम बाधित रहा तथा बीबीएमबी की स्टेटस रिपोर्ट पर जल्द कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट दायर की जाएगी। हर हाल में अस्पताल में बाकी बचे डाक्टरों को लाने के लिए प्रयास जारी रहेगा। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा तो भी पीछे नहीं हटेंगे। इसके अलावा तलवाडा़ में उद्योग खुलवाने के लिए भी सोसायटी द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। इस मौके पर मां रूद्राणी जन सेवा सोसाइटी की पूरी टीम जिनमें रोशन लाल सूद, ठाकुर कुलवंत सिंह, विजय कुमार, जय देव शर्मा, चतरजीत, जिकेन्द्र राजपाल, अजयपाल, नवीन जैन, रितीश, रेखा शर्मा, प्रिय,पूजा, संजना, श्यामा, कमल वर्मा, पवन, प्रेम, सुनिधि इत्यादि शामिल हैं मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here