कॉल के बाद खाली करवाया गया एलांटा मॉल, सर्च अभियान में अफवाह निकली बंब रखने की बात

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। चंडीगढ़ के सबसे व्यस्तत्म मॉल एलांटा माल में आज 12 अगस्त को सुबह एक फोन कॉल आने के बाद खाली करवाना शुरु कर दिया गया। कॉम करने वाले बताया कि मॉल में बंब रखा गया है।

Advertisements

जिसके बाद मॉल को खाली कर दिया गया और पुलिस द्वारा इसकी सूचना मिलते ही मॉल में सर्च अभियान चलाया गया। फिलहाल पुलिस को वहां से कुछ नहीं मिला है तथा पुलिस ने आह्वान किया है कि स्थिति नियंत्रण में है और डरने की बात नहीं है।

बंब की अफवाह से मॉल के अंदर ही नहीं बल्कि बाहर में लोगों में डर का माहौल व्याप्त हो गया और हर कोई जल्द से जल्द मॉल से बार निकलने लगा। इस दौरान मॉल प्रबंधकों एवं पुलिस द्वारा लोगों को समझाया कि डर की कोई बात नहीं है तथा जल्द ही सारा मामला हल कर लिया जाएगा।

जानकारी अनुसार एस.एस.पी. चंडीगढ़ निलांबरी जगदले का कहना है कि पुलिस द्वारा मॉल की पूर्ण तौर पर जांच की जा रही है तथा घबराने की कोई बात नहीं है। क्योंकि, अभी तक कोई खतरा नहीं पाया गया है। उनका कहना है कि कंट्रोल रुम में जो फोन आया वह वी.आई.पी. नंबर लगता है तथा उसे ट्रेस करने में थोड़ा वक्त लग सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here