गांव भुलत्थ की अहम समस्याएं दूर करना ही रहेगी प्राथमिकता: डा. राजकुमार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। डा. राज कुमार लोक सभा हलका होशियारपुर के कांग्रेसी उम्मीदवार अपने हलके में तूफानी दौरे की शुरुआत कर चुके हैं। गत दिन उन्होंने भुलत्थ, नडाला और बेगोवाल की जनता के बीच बातचीत की। भुलत्थ के कांग्रेसी नेताओं हलका इंचार्ज रणजीत राणा और रछपाल सिंह बच्चाजीवी द्वारा डा. राज का भव्य स्वागत किया गया। उनके साथियों और समर्थकों के सम्मेलन को संबोधित करते डा. राज ने कहा कि हम सभी ने कैप्टन अमरेंद्र सिंह के मिशन 13 को पूरा करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करनी है।

Advertisements

उन्होंने आभार व्यक्त किया कि जहां भी वह जाते हैं, उनको अपने कांग्रेसी साथी आगामी चुनाव के लिए दृढ़ निश्चय के साथ तैयार मिलते हैं। उन्होंने स्थानीय नेताओं के साथ चुनाव रणनीति तय कर गांव स्तर और बूथ स्तर तक की बैठकों संबंधी विचार-विमर्श किया। डा. राज ने कहा कि वह हलका होशियारपुर में कांग्रेस के घोषणापत्र को लागू करने के साथ-साथ होशियारपुर की समस्याएं दूर करने और अहम जरुरतें पूरी करने के लिए काम करेंगे। कांग्रेसी नेताओं रमन निक्की, मनी औजला, रणजीत राणा और रछपाल सिंह बच्चाजीवी और साथी वर्करों का उत्साह देख कर उनको यकीन है कि इस बार भुलत्थ से भी हमें जनता का बहुमत हासिल होगा।

इस मौके पर तेजिन्दर भंडारी, महिंदर सिंह मल्ल, बलविंदर सिंह बिल्लू, प्रीतम सिंह सीकरी, श्रीनिवास कुक्कू, बलधार राम, जॉर्ज शुभ कमल, जसवीर सिंह सचिव, कमलजीत सिंह, करनैल सिंह बग्गा, सुखविन्दर सिंह बिल्ला, रशपाल सिंह टीटू, राजेश कुमार, मेघराज, सुरजीत कौर अकबरपुर, हरविन्दर सिंह जैद, सुरजीत सिंह नारंगपुर, जरनैल सिंह, शोकी लाल, बलविन्दर सिंह इब्राहिमवाल, सतनाम कौर, अजमेर सिंह, बाबा हरजीत सिंह गिरी, सुखजिंदर सिंह और अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here