सिंबली में लगाया मैडिकल कैंप, शीत लहर से बच्चों व बुजुर्गों का करें बचाव: डा. राज कुमार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गैर सरकारी संस्था कोशिश द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में अपनी सेवाएं लगातार मुहैया करवाई जा रही हैं। डा. राज कुमार विधायक चब्बेवाल की सरप्रस्ती में कोशिश संस्था लंबे समय से चब्बेवाल हल्के की जनता तक फ्री डाक्टरी सलाह और दवाईयां पहुंचाने का उत्तम प्रयास कर रही है। बीते दिनों सिंबली गांव में मैडिकल कैंप लगाकर गांव निवासियों का हैल्थ चैकअप किया गया और जरुरी दवाईयां मुफ्त बांटी गई।

Advertisements

कैंप में डा. राज भी पहुंचे और मरीजों व अन्य गांव निवासियों को मिले और उनके स्वास्थ्य संबंधी ही नहीं बल्कि अन्य गांव की जरुरतों संबंधी दिक्कतें व परेशानियां भी जानी। इन समस्याओं के जल्द निपटारे का भरोसा देते हुए डा. राज ने संदेश दिया कि पंजाब में चल रही शीत लहर और कड़ाके की ठंड से बच्चों व बुजुर्गों को खास बचाव की जरुरत है। सांस की बीमारियों और एलर्जी वाले मरीजों को विशेष संभाल रखनी जरुरी है।

ठंड की अन्य बीमारियों खांसी, कफ व जुकाम होते ही इसकी तुरंत दवाई ले ताकि यह अधिक ना बढ़े। इस मैडीकल कैंप में हैप्पी सिंबली, गुरमेज सिंह, लखवीर सिंह, बलवीर सिंह, सुरजीत सिंह, कृष्ण दियाल, भुपिंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, इंद्रपाल सिंह, डा. अनिल, डा. पाल, सवरन कौर, लक्की, रिंकी आदि ने भी शिरकत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here