गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित 7 दिवसीय धार्मिक समारोह आयोजित

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व और बाबा साधु सिंह जी नानकसर वालों की गरिमापूर्ण याद को समर्पित सात दिवसीय धार्मिक समारोह यहाँ सैक्टर-28 स्थित गुरुद्वारा नानकसर में करवाया गया। इस अवसर पर श्री अखंड पाठ जी के भोग उपरांत धार्मिक दीवान सजाए गए और गुरू जी के अतुट लंगर का आयोजन किया गया।

Advertisements

संत गुरदेव सिंह नानकसर और बाबा लक्खा सिंह नानकसर वालों के सरपरस्ती अधीन सम्पन्न हुए इन समारोहों में पंथ के प्रसिद्ध रागी भाई बलविन्दर सिंह रंगीला, भाई दविन्दर सिंह सोढी, भाई महंत सिंह, भाई कुलदीप सिंह नानकसर वाले, भाई संतोख सिंह जालंधर वाले, भाई मनप्रीत सिंह जगाधरी वाले, भाई जसविन्दर सिंह यमुनानगर वाले और भाई बलजीत सिंह सैक्टर-19 चंडीगढ़ वाले, हज़ूरी रागी भाई सतवंत सिंह, भाई बलजीत सिंह नानकसर चंडीगढ़ वाले ने संगत को गुरू यश सुनाकर निहाल किया।

इन सालाना समारोह के दौरान बाबा लक्खा सिंह नानकसर ने संगतों को श्री गुरू नानक साहिब, गुरमत ज्ञान और बाबा साधु सिंह नानकसर के जीवन से अवगत करवाते हुए गुरू साहिबान द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उनके अलावा पंथ प्रसिद्ध कथावाचक भाई करनैल सिंह गरीब, बाबा जीत सिंह नानकसर वालों ने भी हाजिऱी दर्ज करवाई। समारोह के अंत में संत गुरदेव सिंह नानकसर वालों ने मनोहर कीर्तन के द्वारा संगतों को निहाल किया। इस समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बांसल, पशु पालन मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू, जस्टिस (सेवामुक्त) इकबाल सिंह, लोकसभा मैंबर प्रेम सिंह चन्दूमाजरा, बाबा नरायण सिंह मुजफ्फरनगर, कुलदीप सिंह भांखरपुर, भाजपा नेता संजय टंडन, कांग्रेसी नेता जी. एस रियाड़, मास्टर गुरचरन सिंह, जत्थेदार प्रितपाल सिंह ने भी हाजिऱी दर्ज करवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here