होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जिलाधीश ईशा कालिया द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी (सैकेंडरी) होशियारपुर कार्यालय में लगाई गई एल.ई.डी. का उदघाटन किया गया। इस मौके पर शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही अलग-अलग गतिविधियों, पंजाब सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही अलग-अलग स्कीमों, कम्यूनिटी की मदद के साथ बदली जा रही स्कूलों की नुहार संबंधी सैल्फ स्मार्ट स्कूलों की रिपोर्ट और जिला होशियारपुर के स्कूलों की प्राप्तियों संबंधी रिपोर्टें इस एल.ई.डी. के माध्यम के साथ लगातार डिसप्ले की जाएगी ताकि अधिक से अधिक लोगों को तक सूचना और विभाग की प्राप्तियों से लोगों को अवगत करवाने का लक्ष्य पूरा किया जा सके।
इस अवसर पर माननीय स्कूल शिक्षा कृष्ण कुमार के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी मोहन सिंह लेहल द्वारा जिले के स्कूलों को सैल्फ स्मार्ट स्कूलों द्वारा तैयार करने के प्रयास को दर्शाती पी.पी.टी. लगातार इस एल.ई.डी. द्वारा लोगों तक पहुंचती करने का महत्व पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर जिला शिक्षा (एलीमैंट्री) व (सैकेंडरी) का समूह स्टाफ मौजूद था।