युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना सराहनीय कदम: रोहित खुल्लर

congress rohit khullar

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सिद्ध श्री बाबा सरवण दास जी गांव जनौड़ी में 30वां वार्षिक बैसाखी टैनिसबाल क्रिकेट टूर्नामैंट के तहत करवाए गए एक मैच का उद्घाटन कांग्रेसी नेता रोहित खुल्लर ने किया। इस मौके पर रोहित खुल्लर ने कहा कि जनौड़ी होशियारपुर का ऐतिहासिक गांव है और यहां पर स्थित यह मंदिर श्रद्धालुओं की असीम आस्था का केन्द्र हैं। मंदिर से जुड़े युवाओं एवं गांव निवासियों की तरफ से प्रतिवर्ष बैसाखी मेला बहुत ही धूमधाम एवं उत्साह के साथ करवाया जाता है।

Advertisements

जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने युवाओं को खेलों की तरफ प्रोत्साहित करने के लिए गांव निवासियों द्वारा किए जा रहे प्रयास की भी सराहना की और इसे एक सकारात्मक कदम बताया। इस दौरान उन्होंने आयोजकों को अपनी तरफ से हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए इस क्रम को निरंतर जारी रखने की बात कही। इस मौके पर समीर शर्मा, रिक्की सोनी, जसबीर सिंह, कंवर गुलाब सिंह, मोनू, सुरेश शर्मा, सतिंर सिंह, मोनू, शैंटू, रंजी, वरुण, सन्नी, बंटी, अरविंद, मोंटी सरपंच, सुलिंदर सिंह, जतिंदर सिंह सचिव सहित अन्य गांव निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here